उत्‍तराखण्‍ड विदयालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) की पृष्‍ठभूमि 

 

 

दिनांक 9 फरवरी, 1996 को राजाज्ञा सं0 4460/15-7-1(231)/1995 के द्रारा उत्‍तराखण्‍ड क्षेत्र हेतु  माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय की स्‍थापना रामनगर (नैनीताल) में हुयी उक्‍त क्षेत्रीय कार्यालय  द्रारा वर्ष 1999 में प्रथम बार गढवाल एवं कुमायू मण्‍डलों हेतु परीक्षा का संचालन हुआ, 9 नवम्‍बर, 2000 को उत्‍तरांचल राज्‍य गठन के उपरान्‍त भी वर्ष 2001 में कुमायूं एवं गढवाल मण्‍डलों हेतु परिषदीय परीक्षाएं माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के तत्‍कालीन क्षेत्रीय कार्यालय रामनगर  द्रारा संचालित की गयी, उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में राजाज्ञा संख्‍या 400-2 (260) मा0स0वि0/2001 दिनांक 22 सितम्‍बर, 2001 द्ारा उत्‍तरांचल शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की स्‍थापना  हयी वर्ष 2002 में परिषद द्रारा माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के सहयोग से प्रथम बार परीक्षाओं का स्‍वयं आयोजन किया गया दिनांक 22 अप्रैल, 2006 को उत्‍तरांचल विदयालयी शिक्षा अधिनियम 2006(अधिनियम संख्‍या 8 वर्ष 2006 का प्राख्‍यापन हुआ तथा उत्‍तरांचल विदयालयी शिक्षा परिषद की स्‍थापना हुयी इसके उपरान्‍त शासनादेश संख्‍या 201/XXIV-5/2008 देहरादून दिनांक 11 दिसम्‍बर, 2008 द्रारा उत्‍तराखण्‍ड विदयालयी शिक्षा परिषद का गठन हुआ