Close
    20250611921661958

    माननीय मुख्यमंत्री

    श्री पुष्कर सिंह धामी

    20250611261529346-300x197__1_-removebg-preview

    माननीय शिक्षा मंत्री जी

    डॉ. धन सिंह रावत

    प्रस्तावना

    दिनांक 9 फरवरी, 1996 को राजाज्ञा सं0 4460/15-7-1(231)/1995 के द्रारा उत्‍तराखण्‍ड क्षेत्र हेतु माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय की स्‍थापना रामनगर (नैनीताल) में हुयी उक्‍त क्षेत्रीय कार्यालय द्रारा वर्ष 1999 में प्रथम बार गढवाल एवं कुमायू मण्‍डलों हेतु परीक्षा का संचालन हुआ, 9 नवम्‍बर, 2000 को उत्‍तरांचल राज्‍य गठन के उपरान्‍त भी वर्ष 2001 में कुमायूं एवं गढवाल मण्‍डलों हेतु परिषदीय परीक्षाएं माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के तत्‍कालीन क्षेत्रीय कार्यालय रामनगर द्रारा संचालित की गयी, उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में राजाज्ञा संख्‍या 400-2 (260) मा0स0वि0/2001 दिनांक 22 सितम्‍बर, 2001 द्ारा उत्‍तरांचल शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की स्‍थापना हयी वर्ष 2002 में परिषद द्रारा माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश के सहयोग से प्रथम बार परीक्षाओं का स्‍वयं आयोजन किया गया दिनांक 22 अप्रैल, 2006 को उत्‍तरांचल विदयालयी शिक्षा अधिनियम 2006(अधिनियम संख्‍या 8 वर्ष 2006 का प्राख्‍यापन हुआ तथा उत्‍तरांचल विदयालयी शिक्षा परिषद की स्‍थापना हुयी इसके उपरान्‍त शासनादेश संख्‍या 201/XXIV-5/2008 देहरादून दिनांक 11 दिसम्‍बर, 2008 द्रारा उत्‍तराखण्‍ड विदयालयी शिक्षा परिषद का गठन हुआ

    और पढ़ें
    202506111504859546

    डॉ. मुकुल कुमार सती

    सभापति, यूके बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

    20250611692605443

    श्री विनोद प्रसाद सेमल्टी

    सचिव, यूके बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

    Add secretary

    श्री बीएमएस रावत

    अतिरिक्त सचिव, यूके बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

    202506111961193193

    श्री मनमोहन सिंह

    तकनीकी अधिकारी यूके बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

    प्रश्न 1. दूसरे प्रमाण पत्र/मार्क शीट बनाने के लिए शुल्क किस मद में जमा किया जाता है?

    दूसरा प्रमाण पत्र/मार्कशीट बनवाने के लिए हेड

    • शिक्षा खेल कला एवं संस्कृति
    • सामान्य शिक्षा
    • माध्यमिक शिक्षा
    • बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुल्क
    • चालान हैड – 02020110202

    दूसरी मार्कशीट के लिए 50 रुपए तथा दूसरे प्रमाण पत्र के लिए 100 रुपए का चालान देना होगा तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा

    प्रश्न 2. क्या कोई छात्र कक्षा 9 में गृह विज्ञान ले सकता है?

    छात्राऐं गणित विषय के स्थान पर गृह विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में तथा छात्र इस विषय को छठे वैकल्पिक विषय के रूप में ले सकते हैं।

    प्रश्न 3. क्या कक्षा 10 और 12 के विषय क्रमशः कक्षा 9 और 11 के विषयों से भिन्न हो सकते हैं?

    नहीं, कोई विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं की परिषदीय परीक्षा के लिए उन्हीं विषयों में आवेदन करता है जिनमें उसने क्रमशः कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की है।

    • स्कूल ऑफ बोर्ड एजुकेशन
    • स्कूल ऑफ बोर्ड एजुकेशन
    • स्कूल ऑफ बोर्ड एजुकेशन परख एनसीईआरटी